(भोपाल)कांग्रेस ने भोपाल की 3 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, मंत्री विश्वास सारंग को टक्कर देंगे मनोज शुक्ला

  • 15-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 15 अक्टूबर (आरएनएस)।नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में 144 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इनमें भोपाल की नरेला सीट से मनोज शुक्ला, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद और बैरसिया से जयश्री हरिकरण को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने तीनों टिकट सर्वे के आधार पर दिए हैं। जो जनता से जुड़ा, उन्हें टिकट दिया गया है।कांग्रेस की पहली सूची में भोपाल की तीन विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित होने से भोपाल मध्य, नरेला और बैरसिया में चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। भोपाल मध्य सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ मसूद का मुकाबला भाजपा के ध्रुवनारायण सिंह से होगा। वहीं नरेला में विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग का मुकाबला मनोज शुक्ला और बैरसिया में विधायक विष्णु खत्री के सामने जयश्री हरिकरण चुनावी मैदान में मोर्चा संभालेंगी।अभी भाजपा ने दक्षिण-पश्चिम से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। इधर कांग्रेस ने गोविंदपुरा, हुजूर, उत्तर, दक्षिण-पश्चिम से प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment