(भोपाल)कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार बोले- बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बंधे हाथ के अध्यक्ष

  • 03-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 3 जुलाई (आरएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक और कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने पत्रकार-वार्ता की। इस दौरान मिथुन अहिरवार ने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को बंधन हाथों वाला अध्यक्ष करार दिया।कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा कि मध्य प्रदेश में रोज 20 बलात्कार हो रहे हैं। वहीं, प्रदेश के डीजीपी बयान दे रहे हैं कि बलात्कार रोकना अकेले पुलिस के बस की बात नहीं। अगर पुलिस के हाथ बंधे हैं तो क्या डीजीपी यह मान चुके हैं कि सरकार ने बलात्कारियों के आगे सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर समाज परफेक्ट हो जाएगा, तो फिर पुलिस की जरूरत ही क्यों होगी?मिथुन अहिरवार ने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को बंधन हाथों वाला अध्यक्ष करार दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर में एक युवक ने जुए के 50,000 रुपए के बदले पत्नी को दोस्तों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया। रायसेन में एक बैंक कर्मचारी अंकित चौरे ने ऑनलाइन गेमिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उज्जैन में पुलिस ने पिछले साल सटोरियों से 15 करोड़ रुपए और विदेशी करेंसी जब्त की थी। इस साल कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। अगर इन गंभीर मुद्दों पर भी भाजपा अध्यक्ष मौन रहेंगे, तो क्या उन्हें केवल पोस्टिंग और ट्रांसफर मैनेजमेंट के लिए नियुक्त किया गया है। डिजिटल सट्टा और लोन ऐप्स पर सरकार चुप रहकर कमाई कर रही और लोग आत्महत्या।मिथुन अहिरवार ने कहा कि बीजेपी डिजिटल इंडिया नहीं बल्कि डिजिटल ट्रैप की सरकार है। वह ऑनलाइन सट्टा, फर्जी लोन ऐप्स और डिजिटल ठगी को खुली छूट देकर अपनी सत्ता बचा रही है।कांग्रेस ने रखी ये मांगे-डीजीपी के बयान पर मुख्यमंत्री को सफाई देनी चाहिए कि यह निजी राय है या सरकार की नीति।फर्जी लोन ऐप्स, डिजिटल ठगी और ऑनलाइन सट्टे पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई हो।साइबर सेल को सशक्त कर सख्त कानून लागू हों।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment