(भोपाल)कांग्रेस विधायक ने उठाया पिछोर को जिला बनाने का मु्द्दा

  • 30-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 30 जुलाई (आरएनएस)।एमपी विधानसभा मानसून सत्र के तीसरा दिन भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने राज्य प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पिछोर को जिला बनाए जाने का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि पिछोर को कब तक जिला बनाया जाएगा।इसके जवाब में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सामने यह प्रकरण विचाराधीन है। प्रीतम लोधी ने कहा कि उनके क्षेत्र में 20 साल से कांग्रेस का विधायक रहा है, जिनके सरकारी जमीनों पर कब्जे हैं। इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाया जाए।इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 20 साल से भाजपा की सरकार है तो कब्जे क्यों नहीं हटाए। सरकार ही लोगों को पट्टे नहीं दे रही है। इस पर मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि जितने पट्टे भाजपा सरकार ने बांटे इतने किसी ने नहीं बांटे।विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद पिछोर को जिला बनाने के मामले में फैसला होगा। विचाराधीन है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment