(भोपाल)काजी कैंप, लक्ष्मी टाकीज, भोपाल टॉकीज, इमामी गेट, पीरगेट, इकबाल मैदान, बुधवारा के मार्केट समय पर बंद हों : आलोक शर्मा*

  • 09-Dec-23 12:00 AM

*चुनावी रंजिश में भाजपा कार्यकर्ताओं पर चाकू से किया हमला*भोपाल ,09 दिसंबर (आरएनएस)। उत्तर विधानसभा के अंतर्गत पुराने भोपाल में उपद्रवियों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन पुलिस दबाव में कार्रवाई नहीं करती।मंगलवार को शाहजहानाबाद क्षेत्र में आतिफ अकील समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें अनुसूचित जाति मोर्चा के भगवान दास ढालिया सहित अन्य कार्यकर्ता गंभीर जख्मी हो गए। खबर लगते ही घटना के विरोध में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व महापौर व उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने शाहजनाबाद थाना पहुँचकर लाइन-ऑर्डर की स्थिति सुधारने पर चर्चा की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां एकत्रित हो गए। ज्ञात रहे कि क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है।*जन सुरक्षा को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह से की चर्चा*यही नहीं आलोक शर्मा ने पुराने भोपाल के काजी कैंप, लक्ष्मी टाकीज, भोपाल टॉकीज, इमामी गेट, पीरगेट, इकबाल मैदान, बुधवारा आदि क्षेत्रों में देर रात्रि बाजार खोल कर आमजन को परेशान करने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में प्रदर्शन कर कलेक्टर एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से बातचीत की एवं गुमास्ता एक्ट का पालन करते हुए नियमनुसार बाजारों को रात्रि 11 बजे बंद करवा कर जनता की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण माहौल के लिए कार्यवाही की मांग की है। दरअसल यह मार्केट रातभर खुले रहते हैं और असामाजिक तत्वों का यहां जमाबड़ा लगा रहता है। यही लोग प्लानिंग के तहत आम जनता को निशाना बनाते हैं, मारपीट व लूटपाट करते हैं। यह सब भोपाल की संस्कृति के विपरीत है और इसको लेकर ही आलोक शर्मा ने कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर इस ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment