(भोपाल)कारगिल विजय दिवस पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित

  • 26-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भोपाल परिसर में गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर महापौर मालती राय एवं नगर निगम पार्षदगण द्वारा लगभग 30 भूतपूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह में ब्रिगेडियर अरुण नायर (सेना मेडल), संचालक, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल, कर्नल राजीव खत्री, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कैप्टन (ढ्ढहृ) आर.के. शर्मा, संयुक्त निदेशक, लेफ्टिनेंट कर्नल वीनीता (ष्ठरुस््र प्रतिनिधि), प्रदीप कुमार राय, कल्याण संयोजक एवं शंकर सिंह, कार्यालय अधीक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रही।यह आयोजन कारगिल युद्ध के वीरों के अदम्य साहस, बलिदान एवं समर्पण को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया। यह दिन भारतीय सेना की शौर्य गाथा, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, सेवा और बलिदान की भावना से प्रेरणा मिलती है तथा वीरों के योगदान को स्मरण कर समाज में राष्ट्रीय चेतना का संचार होता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment