(भोपाल)कारोबारी के घर से चोरी करने वाली नौकरानी गिरफ्तार
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 अगस्त (आरएनएस)। कोहेफिजा पुलिस ने कारोबारी के घर से चोरी करने वाली महिला नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने काम करते समय मौका पाकर 4 अगस्त को मालिक के घर की अलमारी खोलकर उसमें रखी ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली थी।जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश की और हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवती ने चोरी का सामान महाराष्ट्र में रहने वाले मंगेतर को बेचने के लिए दिया था। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान जब्त कर लिया गया है।एसीपी अनिल बाचपेसी ने बताया कि फरियादी यासिर अहमद कुरैशी एवं उसकी पत्नी द्वारा अपने घर में काम करने वाली नौकरानी पर शंका व्यक्त की थी। इस संदेह के आधार पर तान्या भार्गव निवासी मल्टी शाहजहांनाबाद को हिरासत में लिया।पूछताछ में उसने बताया कि सोने की ज्वेलरी चोरी कर बेचने के लिए अपने मंगेतर आशीष तुरंकर को दी थी। आशीष नागपुर, महाराष्ट्र का रहने वाला है। महिला की निशानदेही पर नागपुर से आशीष को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से सोने के 4 कंगन और 2 चूडिय़ां समेत कुल 6 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...