(भोपाल)कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा ने फर्स्ट फ्लोर से लगाई छलांग, हाथ और पैर में फ्रैक्चर
- 06-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,06 सितंबर (आरएनएस)। कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की 6वीं की एक छात्रा ने स्कूल बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी। उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर आए हैं। कमर में भी चोट लगी है।घटना शनिवार सुबह 7.30 बजे हुई, जब वह परीक्षा देने स्कूल पहुंची। पुलिस का कहना है कि छात्रा सीसीटीवी फुटेज में छलांग लगाते नजर आ रही है। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे डर गए।शिक्षकों ने तुरंत छात्रा को संभाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत खतरे से अब बाहर है। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को भी सूचना दी। जिसके बाद गोविंदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे। हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी किसी को भी देने से मना कर दिया।सूचना मिलने पर गोविंदपुरा पुलिस स्कूल पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने बताया कि छात्रा, उसके परिवार और सहपाठियों से पूछताछ के बाद ही घटना के पीछे का वास्तविक कारण सामने आएगा। स्कूल प्रशासन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।घायल छात्रा को पिपलानी स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी सीटी स्कैन आदि जांच भी कराई जा रही हैं। फिलहाल उसकी मौसी ही वहां मौजूद हैं। छात्रा को कितनी चोट आई हैं, इसकी पूरी जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...