(भोपाल)काले हिरण, नीलगाय की तस्करी करने वाला तस्कर हथियार सहित गिरफ्तार

  • 31-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 31 अगस्त (आरएनएस)। टीला जमालपुरा पुलिस ने कुख्यात शिकारी जफर बैग उर्फ धार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर की लाइसेंसी राइफल और एक छुरी जब्त की है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।जफर ने बताया कि वह ऑर्डर पर शादी और पार्टी में शिकार का मीट खपाने का काम करता था। इसमें काले हिरण से लेकर अन्य वन्यप्राणियों का मीट होता था। शिकार के मीट को 3 सौ से लेकर 5 सौ रुपए किलो के हिसाब से बेचा जाता था।पुलिस के मुताबिक आरोपी जफर का संबंध कुख्यात अपराधी फहीम बम के गिरोह से है। यह गिरोह संगठित रूप से वन्य प्राणियों की हत्या और उसके मांस-अंगों को बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को वन विभाग के हवाले कर दिया है।टीला जमालपुरा थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को तलैया में रहने वाले फहीम के घर फॉरेस्ट टीम ने रेड की थी। जहां से बड़ी संख्या में वन्य प्राणी का मीट मिला था। मामले में फॉरेस्ट ने फहीम के बेटे हुजेफा शेख को गिरफ्तार किया था।हुजेफा ने पूछताछ में अपने साथी जफर बैग का नाम बताया था। घेराबंदी कर बैरसिया बस स्टैंड से जफर को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया। जफर ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं।आरोपी ऑर्डर पर वन्य प्राणियों का मीट खपाने का काम करता था। गिरोह के सदस्य ऑर्डर पर शादियों में मीट सप्लाई करते थे। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को पूछताछ में दी है। पूछताछ में बताया कि ऑर्डर देने वाले को इस बात की जानकारी नहीं होती थी कि उन्हें शादी पार्टी के लिए शिकार का मीट दिया जा रहा है। गिरोह का सरगना फहीम बम है, जिसकी तलाश की जा रही है।आरोपी जफर ने पूछताछ में रिजर्व एरिया में भी शिकार करने की बात को स्वीकार किया है। उसने बताया कि चिडिख़ो, राजगढ़, सागर और तवा डैम सहित रायसेन के जंगलों में शिकार करते थे। शिकार के लिए काले और सफेद रंग की दो स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया जाता था। इन कारों की भी जब्ती की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment