(भोपाल)किन्नर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • 11-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 11 जून (आरएनएस)। छोला मंदिर इलाके में रहने वाले किन्नर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह झालावाड़ से भोपाल के ब्यूटीपार्लर में नौकरी करने का बोलकर आया था। एक साल से भानपुर मल्टी में किराए से रहा था। उसकी मौत के बाद बड़ी संख्या में किन्नर मॉर्चुरी रूम पहुंचे। उन्होंने घर वालों की मौजूदगी में खुलासा किया कि युवक पूरी तरह से किन्नर बन चुका था और उनकी टोली के साथ काम करता था। हालांकि परिजनों का कहना है कि मृतक गांव में लड़का बनकर ही रहता था।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई महेश सरयाम ने बताया कि झालावाड़ का रहने वाला राहुल उर्फ राखी (24) पुत्र रामगोपाल माली छोला की भानपुर मल्टी में किराए से रह रहा था। एक साल पहले घर पर ब्यूटी पार्लर में नौकरी का बोलकर भोपाल आया था। यहां किन्नरों की एक टोली के साथ मिलकर मांगने का काम करने लगा था। उन्हीं के साथ रहता था।7 जून को आखिरी बार उसने भाई बजरंग से कॉल पर बात की थी। इसके बाद से ही परिजनों से संपर्क नहीं किया। दो दिनों तक लगातार गेट नहीं खोला तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर शव निकाला। बॉडी कंपोज्ड हो चुकी थी।मामले की सूचना परिजनों को दी। बुधवार को परिजन भोपाल आए तब उनकी मौजूदगी में बॉडी का पीएम कराया। बॉडी परिजनों के हवाले कर दी गई है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment