(भोपाल)किशोर की संदिग्ध हालात में मौत

  • 21-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 21 अगस्त (आरएनएस)। कोलार इलाके में रहने वाले 16 साल के किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने दोनों भाईयों के साथ कमरे में सोया था। गुरुवार सुबह काफी जगाने पर भी जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे जेके अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के शरीर पर किसी भी जहरीले कीड़े के काटने के निशान नहीं हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि जय नमन वंशकार (16) पुत्र मुकेश वंशकार धोली खदान कोलार का रहने वाला था। नौवीं कक्षा में पढ़ता था।परिवार में उसके अलावा दो और भाई थे। उसके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं, जबकि मां एक स्कूल में सफाई काम करती हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नमन ने रात को खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गया।इससे पहले उसने किसी तरह की तकलीफ का जिक्र नहीं किया था। उसके जिस्म पर किसी भी जहरीले कीड़े के काटने का निशान भी नहीं हैं। पीएम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment