(भोपाल)किसान ने खुद को लगाई आग,इलाज के दौरान मौत
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)।बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम झकरिया में 55 साल के किसान वाहिद खान ने जमीन के विवाद से परेशान होकर खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे वाहिद को परिजन हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।परिजन के मुताबिक, वाहिद का चचेरे भाइयों से खेत की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार शाम वह अपना हिस्सा मांगने रिश्तेदारों के पास गए थे, जहां कथित तौर पर उनकी बेइज्जती की गई और मारपीट भी हुई। इसके बाद वह मानसिक रूप से टूट गए और घर लौटकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।वाहिद के भाई असलम खान ने बताया कि विवाद में शामिल लोगों में जहीर, हबीब, हनीफ, शरीफ, असद, सराफत, आसिफ, सादिक, खालिद और गुड्डू खान के नाम सामने आए हैं। उनका कहना है कि भाई सिर्फ अपना हक मांग रहे थे।उन्हें थप्पड़ मारे गए, अपमानित किया गया। बेइज्जती वो बर्दाश्त नहीं कर पाए और खुद को आग लगा ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल में सोमवार को किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...