(भोपाल)कुख्यात बदमाश सोनू एंजल गिरफ्तार

  • 10-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 10 जुलाई (आरएनएस)। कुख्यात बदमाश सोनू एंजल को कमला नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाहपुरा इलाके के एक घर में छिपा था। पुलिस की दबिश देखकर उसने भागने का प्रयास किया। पकड़े जाने पर झूमाझटकी की। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बदमाश लंबे समय से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था।कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि करीब पांच महीने पहले कमला नगर इलाके में एक युवक पर दो बदमाशों ने चाकू-छुरी से जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। घटना के बाद से बदमाश सोनू एंजल फरार था।मुखबिर से सूचना मिली की वह कोलार इलाके का रहने लगा है, तब पुलिस ने कई बार उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह वहां पर नहीं मिला। पुलिस की एक टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू एंजेल शाहपुरा इलाके में देखा गया है।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर बदमाश की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया है। सोनू एंजल पर भोपाल के अलग-अलग थानों में करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment