(भोपाल)कुपोषित बच्चों से भेदभाव- विक्रांत भूरिया

  • 04-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 4 अगस्त (आरएनएस)। विधानसभा के मानसून सत्र के छठवें दिन सोमवार को झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सरकार पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- राज्य सरकार कुपोषित बच्चों के मामले में बेहद कम खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों पर प्रति बच्चा 8 रुपए खर्च किया जा रहा है, जो एक चिंताजनक स्थिति है। उनका कहना था कि अगर सरकार बच्चों की स्थिति को सुधारने में गंभीर होती तो इसपर अधिक ध्यान देती। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि, सरकार के मंत्री एक दिन की मीटिंग या नाश्ते पर 19 हजार रुपए खर्च करते हैं, जबकि कुपोषित बच्चों के लिए ये बेहद कम बजट निर्धारित है। विपक्ष ने कहा कि, ये प्रदेश के आदिवासी और गरीब बच्चों से भेदभाव है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment