(भोपाल)कृषक जगत को आईसीएआर-आईएआरआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया

  • 02-Apr-25 12:00 AM

भोपाल 2 अप्रैल (आरएनएस)। नई दिल्ली में आईसीएआर-आईएआरआई के 120वें स्थापना दिवस ( 1अप्रैल)पर, कृषक जगत के निमिष गंगराडे को सर्वश्रेष्ठ कृषि प्रिंट मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद, आईएआरआई के निदेशक और कुलपति डॉ. च. श्रीनिवास राव, आईसीएआर के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ. डी. के. यादव और आईएआरआई के संयुक्त निदेशक (विस्तार) डॉ. आर. एन. पदरिया की उपस्थिति में प्रदान किया गया।भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), जो भारत में कृषि अनुसंधान के लिए शीर्ष संस्थान है, ने कृषक जगत को उसके प्रिंट मीडिया के माध्यम से सक्रिय रूप से कृषि प्रौद्योगिकी को अपनाने और किसानों के साथ बेहतर जुड़ाव के लिए डिजिटल विस्तार सेवाओं को बढ़ाने के लिए मान्यता दी है। कृषक जगत के प्रयासों को नवाचार और जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के बीच की खाई को पाटने में उनके प्रभाव के लिए मान्यता दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment