(भोपाल)केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार: कहा- कमलनाथ ने जो वादे किए वो पूरा करेंगे
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने आज बीजेपी केंद्रीय मंत्री मंत्री मीनाक्षी लेखी की पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने जो वादे किए हैं वो पूरा करेंगे। उन्होंने 2018 मे भी जो वादा किया था उसे पूरा किया था। केके मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज की तरह वह घोषणा वीर नहीं है।बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजधानी भोपाल स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। मीनाक्षी ने कांग्रेस पर महिला उत्पीडऩ करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, साथ ही वचनपत्र के जरिए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...