(भोपाल)केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मैहर, सुरखी, सांची और बदनावर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 2 नवंबर (आरएनएस)। कुर्सी देखकर चमकने लगती हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की आंखें: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री ने सुरखी, मैहर, सांची, बदनावर की जनसभाओं में कांग्रेस पर जमकर किया हमला मध्यप्रदेश में सवा साल तक रही कांगेस की कमलनाथ सरकार ने सेवा भाव की जगह सत्ता का भाव पाल लिया था। जब कांग्रेस की सरकार आई तो बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया । प्रदेश में उद्योग नहीं लाए, ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग शुरू करके भ्रष्टाचार का खेल खेला। कमलनाथ के पास अपने मंत्रियों से मिलने का समय नहीं होता था, वह बोलते थे चलो, चलो, समय नहीं हैÓ, तो वह जनता की क्या सोचते। कांग्रेस झूठ और लूट की पार्टी है, इस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। जब भी दिग्विजय और कमलनाथ को कुर्सी दिखती है उनकी आँखें चमकने लगती है। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को मैहर, सुरखी, सांची और बदनावर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अस्पताल थे पर डॉक्टर नहीं, स्कूल थे-शिक्षक नहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा में कहा कि मुझे 2003 का समय याद है। यहाँ मेरे सामने बैठे अधिकतर लोग उस समय वोटर नहीं थे। उन्होंने वह भ्रष्टाचार और दुरावस्था का काल नहीं देखा जब बल्ब में रोशनी नहीं आती थी, गड्ढा कहां ख़त्म होता है, सड़क कहां शुरू होती है, ये पता ही नहीं चलता था। वो सड़क का ज़माना नहीं था, सिफऱ् पगडंडी होती थी। अस्पताल होते थे पर डॉक्टर नहीं, स्कूल होते थे पर अध्यापक नहीं - ऐसा बुरा हाल था मध्यप्रदेश का।भाजपा की सरकार ने किया विकासश्री सिंधिया ने कहा कि आजादी के बाद 55 वर्ष हमने कांग्रेस की सरकार देखी। उस कांग्रेस ने 2003 तक आपके और मेरे मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना कर छोड़ दिया था। कांग्रेस के बीमारू मध्यप्रदेश को भाजपा सरकार ने बदला है। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से मध्यप्रदेश का विकास हुआ है। पिछले 18 सालों में प्रदेश में हजारों किलोमीटर मखमली सड़कें बनी हैं। 2003 में केवल 44000 किलोमीटर की सड़कें थीं, आज 5 लाख किलोमीटर से अधिक सड़क बन चुकी हैं। 2003 से पहले 2-3 घंटे भी बिजली नहीं आती थी और आज पूरे प्रदेश के हर गांव में पूरे दिन बिजली रहती है। 2003 से पहले केवल 5 हज़ार मेगावाट बिजली बनती थी, आज 25 हज़ार मेगावाट बिजली बनती है । पहले पूरे राज्य में केवल 7 हज़ार डॉक्टर थे आज 51 हज़ार डॉक्टर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार शून्य की सरकार थी और भाजपा की सरकार पुण्य की है। हमने झूठ-लूट की जिस सरकार का ट्रेलर 15 महीनों में देखा था, इस बार उसकी पिक्चर को बंद कर देना है। कांग्रेस कहती थी तिजोरी खाली हैÓ, भाजपा कहती है बहन तिजोरी तुम्हारी है श्री सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का इकलौता प्रदेश है, जहां हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाईं और लागू की गई हैं। महिलाओं एवं बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कभी पैसा ना होने का रोना नहीं रोया। कमलनाथ कहते थे बहन तिजोरी खाली हैÓ हम हमेशा कहते हैं बहन तिजोरी तुम्हारी हैÓ। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदलकर रख दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 6 हज़ार रुपये देने की घोषणा कर दी। श्री सिंधिया ने कहा कि शिवराज जी की सरकार ने 2300 करोड़ से अधिक का ब्याज भरकर किसानों को डिफॉल्टर होने से बचा लिया।क्या कपड़े फाडऩे वालों के हाथों में सत्ता सौपेंगेकेंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री को कहते हैं कि गाली खाने के लिए तुम्हें पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी है। टिकट वितरण के मामले में कहते हैं कि जाओ पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ो। कांग्रेस के एक महासचिव ने कहा कि ये जोड़ी जय-वीरू की जोड़ी है। मैं नहीं कह रहा, कांग्रेस महासचिव खुद कहते हैं कि ये चोर हैं। क्या ऐसे लोगों को आप सत्ता देंगे? ये किसी भी तरह सत्ता पाना चाहते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment