(भोपाल)केमिकल-पेंट से भरे ट्रक में लगी आग,ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
- 06-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,06 सितंबर (आरएनएस)। बैरसिया रोड पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। केमिकल और पेंट भरा होने से 10 से 15 फीट तक आग की लपटें उठ गईं। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना शनिवार दोपहर 3.30 बजे की है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।जिस जगह पर ट्रक में आग लगी, उसके पास ही गैस सिलेंडर से भरा ट्रक का पंचर बन रहा था। दमकलकर्मियों ने तुरंत ट्रक को हटवाया। ताकि सिलेंडर में ब्लास्ट न हो। इसके बाद आग को बुझाने की शुरुआत की गई। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।फायर फाइटर ने बताया कि सिलेंडर से भरा ट्रक पंचर हो गया था। जिसके पहिये का पंचर दुकान पर बन रहा था। वह जैक पर खड़ा था, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए जैक से ट्रक को हटवा दिया गया। इससे उसमें आग लगने से बच गई।बताया जाता है कि ट्रक को राजू कुशवाह और मिथुन सैनी चला रहे थे। दौड़ते ट्रक में जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा और टीआई आशीष सप्रे भी मौके पर पहुंचे।
Related Articles
Comments
- No Comments...