(भोपाल)कैनोपी के माध्यम से बरखेड़ा पठानी में लोगों को किया जागरूक

  • 11-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 11 जून (आरएनएस)। मलेरिया माह के अंतर्गत बुधवार को बरखेड़ा पठानी में मलेरिया माह के अंतर्गत जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रांजल खरे के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य समिति वेक्टर बोर्न डिजीज भोपाल के सहयोग से सहयोग से गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा संचालित एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया के माध्यम से द्वारा किया गया।इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव ने लोगों को कैनोपी के मध्य से मलेरिया से बचाव के बारे में बताया साथ ही कहा को गर्भवती महिलाओं एवं 5 साल तक के सभी बच्चों को मच्छरदानी में ही सुलाए, घर में खिड़की एवं गेट में जाली जरूर लगवाए जिससे मच्छर घर के अंदर प्रवेश न कर सके। घर के आस-पास साफ-सफाई रखे, पानी जमा नहीं होने दे।इस दौरान डेंगू पर भी विशेष चर्चा की इस दौरान डेंगू से बचाव, लक्षण एवं उपाय बताए। लोगों के कहा कि मच्छर से बचाव जरूर करे डेंगू का मच्छर दिन में काटता है अत: दिन में हम अपना और अपने परिवार को मच्छर से जरूर बचाए। मच्छररोधी साधनों का प्रयोग करे। इस दौरान एंबेड टीम इंदु विभार, गौरव विनय प्रजापति सहित सभी लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment