(भोपाल)कोलार में दो करोड़ मुल्य की अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)। कोलार तहसील अंतर्गत ग्राम पिपलिया कुंजनगढ़ में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर आज प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलार आदित्य जैन के निर्देशन में तहसीलदार यशवर्धन सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार अतुल शर्मा बैरागढ़ चीचली वृत्त की उपस्थिति में नगर निगम भोपाल एवं पुलिस बल के सहयोग से मां गंगा कृषि फार्म हाउस के नाम से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।यह कॉलोनी ग्राम पिपलिया कुंजनगढ़ स्थित खसरा नंबर 72 एवं 73, कुल रकबा 1.1000 हेक्टेयर, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए है, पर अवैध रूप से विकसित की जा रही थी। कार्यवाही के दौरान कॉलोनी में निर्मित रोड, नाली एवं अन्य स्थायी संरचनाओं को हटाया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...