(भोपाल)कोलुआ पंचायत सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • 09-Oct-24 12:00 AM

भोपाल। 9 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्राम पंचायत कोलुआ के सरपंच को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सरपंच ने एक कांट्रैक्टर को एनओसी देने के बदले एक लाख रुपए मांगे थे। जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी।लोकायुक्त के मुताबिक कांट्रैक्टर सतीश ठाकुर झिरियाखेड़ी थाना बिलखिरिया इलाके में रहते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत कोलुआ में जल नल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया था। कार्य पूर्ण होने के बाद एनओसी जारी करने के लिए सरपंच सुरेश परमार ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।जिसकी लिखित शिकायत लोकायुक्त एसपी भोपाल संभाग से की गई। सत्यापन के बाद ट्रैपकर्ता अधिकारी नीलम पटवा के नेतृत्व में सरपंच सुरेश परमार को पहली किश्त 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment