(भोपाल)क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 5 फरवरी (आरएनएस)। एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने के नाम पर देशभर में लोगों को ठगने वाला गिरोह को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में तीन लड़कियां शामिल हैं। फर्जी कॉल सेंटर पर पिछले 2 साल से टेलीकॉलर के रूप में काम करने वाले यह जालसाज क्रेडिट कार्ड धारकों को एसबीआई का अधिकारी और कर्मचारी बन कॉल करते थे। क्रेडिट कार्ड अपडेट और उसकी लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों को बातों में फंसाकर उनसे ओटीपी पूछ कार्ड से रकम निकाल लेते थे।एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों से 9 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पूछताछ में चारों ने बताया उन्हें रोजाना 50 क्रेडिट कार्ड धारकों के नंबर मिलते थे। इन्हें कॉल कर लिमिट बढ़ाने का कहते थे, जो झांसे में आता उससे रकम ठग लेते थे।अब पुलिस को टीम लीडर और कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड की तलाश है। इस गिरोह के भोपाल के कार्डधारी से इसी तरह 95500 रुपए की ठगी की। शिकायत के बाद क्राइम विंग को इनकी तलाश थी।0-किसकी क्या भूमिका:राहुल सियोल : छत्तीसगढ़ का रहने वाला राहुल जॉब की तलाश में दिल्ली आया था। ग्रेजुएट राहुल ग्राहकों से ओटीपी पूछकर टीम लीडर तक पहुंचाता था।पूजा वमार्: दिल्ली की पूजा भी ग्रेजुएशन कर चुकी है। पैसों की जरूरत में इस गिरोह का हिस्सा बनी। कॉल कर लोगों को लिमिट बढ़ाने के जाल में फंसाती थी।प्रिया: यह अभी ग्रेजुएशन कर रही है। प्रिया कॉल कर कार्ड अपग्रेड कराने के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम देती थी।मेघा सिंह: ग्रेजुएट मेघा भी कॉल कर लोगों से जानकारी लेती थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...