(भोपाल)क्षेत्र में निरंतर नागरिकों की सुविधा का विस्तार हो रहा है-भगवानदास सबनानी
- 16-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 सितंबर (आरएनएस)।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 27 में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत सीवेज लाइन के कार्य का कार्यारंभ क्षेत्र के विधायक व भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने मंगलवार को किया।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य किया जा रहे हैं, अनेकों योजनाओं द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी अधिकारियों से चर्चा कर उसकी योजना तैयार कर रहे हैं, और आने वाले समय में ही क्षेत्र अपने नये रूप-रंग और विकास कार्यों के लिए शहर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाएगा।कार्यारंभ के अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि केंद्र और राज्य की जन हितेषी सरकार द्वारा जनता की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, और अनेकों जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से नागरिक सुविधा का विस्तार हो रहा है। हमारे विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं के कार्य की रूपरेखा बनाई जा रही है, और आने वाले समय में ही उन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाडे,प्रतीक्षा ब्रह्मभट्ट, वरिष्ठ नेता मुकेश राय, संतोष ब्रह्मभट्ट, रामनेता सिंह, दिनेश भारती, गोविन्द सिंह वर्मा, विकास शर्मा, सुरेश पाण्डे, राधा सेंगर, राजेश वर्मा, लीलाधर यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...