(भोपाल)क्षेत्र में विकास की गंगा यूं ही बहती रहे, इसके लिए मुझे समर्थन करिए-भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर

  • 08-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 8 नवंबर (आरएनएस)। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने बुधवार को बीमा अस्पताल इंद्रपुरी से जनसंपर्क शुरू किया। उन्होंने जनता के हाथ जोड़े और कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र में विकास की गंगा यूं ही बहती रहे, इसके लिए मुझे समर्थन करिए।गौर ने हराभरा पार्क, श्री अनार हर्बल स्टोर, बालाजी चिकित्सालय, आलोक साउंड, नोबल स्कूल, आलम नगर, शनि मंदिर सहकारी परिसर, क्वालिटी स्वीट्स सोनागिरि, 16 दुकान जादौन क्रेन, राजीव नगर तिराहा, प्राइमवे स्कूल, कमला नगर, टी पाइंट निजामुद्दीन कॉलोनी, रजत नगर, अर्जुन नगर, सतनामी नगर, इंद्रपुरी सांई हॉस्टल, गौरव डेरी, गुरुकृपा रेस्टोरेंट आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment