(भोपाल)खजूरीकलां में गेहूं के खेत में लगी आग

  • 05-Apr-25 12:00 AM

भोपाल,05 अपै्रल (आरएनएस)। खजूरीकलां में शनिवार को गेहूं के खेत में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 15 एकड़ में कटने के लिए खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गेहूं की कीमत करीब 12 लाख रुपए थी। वहीं, आग से 3 लाख रुपए के पानी के पाइप भी जल गए। गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा दी गई, वरना आसपास के खेतों को भी चपेट में ले सकती थी।किसान मिश्रीलाल लाल राजपूत, कैलाश सिंह राजपूत और मोहन सिंह बघेल के खेत में दोपहर डेढ़ बजे आग लगी। कृषक कुबैर सिंह राजपूत ने बताया, गेहूं की फसल पककर तैयार थी। अगले 2 दिन में इसे काटा जाना था। गेहूं की उन्नत वैराइटी बोई थी। 15 एकड़ में साढ़े चार सौ क्विंटल से ज्यादा गेहूं की पैदावार होती, लेकिन इसके पहले ही आग से पूरी फसल तबाह कर दी।कृषक राजपूत ने बताया, खेत में ही बिजली की लाइन और पोल लगा है। शनिवार दोपहर में तेज हवा चल रही थी। जिससे तार आपस में टकरा गए और चिंगारी से आग फैल गई। तेज हवा से आग भी तेजी से फैलती गई।खेत में आग लगने की सूचना पर भोपाल फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। इस कारण ग्रामीण उसे बचा नहीं पाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment