(भोपाल)खजूरी कलां से कंकाली मंदिर तक निकली चुनरी यात्रा

  • 08-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 8 अक्टूबर (आरएनएस)। खजूरी कलां शिव मंदिर से कंकाली मंदिर के लिए हर साल की तरह माता जगदंबे की चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में गांव के लोग हुए शामिल और लगाए माता रानी के जयकारे। रास्ते में बसिया, जमुनियां और नरूला सकल गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा करके मां का स्वागत किया।मंदिर पहुंचकर भजन-कीर्तन के बाद चुनरी यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर अनूप सिंह सिसोदिया, मकरद सिंह सिसोदिया, प्रदीप सिंह चौहान, गणपत सिंह, राजपूत शुभम सिंह, राजपूत फूल सिंह परमार, लखपत सिंह, राजपूत कमल सिंह चौहान, मलखान सिंह जादम ने सहयोग किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment