(भोपाल)खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई- मुरम से भरे 9 डंपर, 1 पोकलेन जब्त
- 16-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 जुलाई (आरएनएस)। ईटखेड़ी में खनिज विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां से गुजर रहे 9 डंपर जब्त किए गए। इनमें कोपरा मुरम भरी हुई थी। एक पोकलेन मशीन भी पकड़ी। जिन्हें ईंटखेड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। कइयों ने रास्ते ही बदल लिए।खनिज विभाग का अमला सुबह से शाम तक कार्रवाई में जुटा रहा। खनिज अधिकारी अशोक नागले ने बताया कि डंपर के साथ एक पोकलेन मशीन भी जब्त की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...