(भोपाल)खनिज विभाग नियमानुसार कार्यवाही करें-एडीएम मेश्राम

  • 22-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 22 सितंबर (आरएनएस)।कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में एडीएम अंकुर मेश्राम द्वारा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की गई। एडीएम अंकुर मेश्राम ने खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर, अवैध उत्खनन के प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि बड़ी संख्या में नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित हैं।एडीएम अंकुर मेश्राम ने राजस्व विभाग की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए समय पर प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। मेश्राम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने एवं भोपाल की रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। ई-ऑफिस प्रणाली में प्रशासनिक कार्य करने हेतु सभी विभागों को निर्देश दिए।एडीएम मेश्राम ने कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं तहसीलदार समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करते, जिसके कारण कलेक्टर को स्वयं हाईकोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करनी पड़ती है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों में समय-सीमा के भीतर उत्तर प्रस्तुत किया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment