(भोपाल)खादी केवल एक वस्त्र नहीं, हमारे स्वाधीनता संग्राम की आत्मा है- हेमंत खण्डेलवाल

  • 07-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 7 अगस्त (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने गुरूवार को भोपाल के जवाहर चौक स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग भवन पहुंचकर तिरंगा झंडा और वस्त्र खरीदकर डिजिटल भुगतान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि यह हमारे स्वाधीनता संग्राम की आत्मा है। हमें स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए खादी वस्त्र व तिरंगा खरीदना चाहिए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और स्वाभिमान के प्रतीक रूप में खादी को जिस भावना से अपनाया था, वह आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी पहले थी। हर घर तिरंगा अभियान केवल तिरंगा फहराने की परंपरा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, गर्व और जागरूकता का अभियान है। यदि हम खादी का तिरंगा फहराते हैं, तो हम राष्ट्र प्रेम के साथ-साथ ग्रामोद्योग, आत्मनिर्भरता और स्थानीय कारीगरों के श्रम को भी सम्मान देते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं और यथासंभव खादी से बना तिरंगा ही चुनें। इससे न केवल देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय उद्योगों को भी आर्थिक संबल मिलेगा।इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment