(भोपाल)खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों का प्रशिक्षण
- 10-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 जुलाई (आरएनएस)।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को 2-2 दिन का प्रशिक्षण सितंबर माह तक विभिन्न चरणों में दिया जायेगा। प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण 7 और 8 जुलाई को आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में संपन्न हुआ। खाद्य विभाग, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन एवं मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन के जिले एवं मुख्यालय के अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण में प्रारंभिक मिलिंग, भंडारण, उपार्जन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ई-ऑफिस, ई-सीआर, आईगोट, स्पर्श पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, स्टोर क्रय एवं सेवा नियम, विभागीय जांच, सूचना का अधिकार जैसे विषय शामिल थे। साथ ही अधिकारियों की समस्या और सुझावों को भी शामिल किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि, नवाचार और विभागों के मध्य आपसी सहयोग के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है।नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक अनुराग वर्मा द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया। निधि साकल्ले प्रबंध संचालक आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...