(भोपाल)खाद्य प्रतिष्ठान प्रेम भोजनालय का पंजीयन निलंबित किया
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 अक्टूबर (आरएनएस)। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूणेश कुमार पटेल द्वारा शुक्रवार को गणेश मंदिर के पास, उरी भवन, छोला रोड़, भोपाल स्थित खाद्य प्रतिष्ठान प्रेम भोजनालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों के भण्डार कक्ष में सर्वत्र कीट (कॉकरोच) तथा भोजनालय के पृष्ठभाग में बने किचिन में गंदगी के बीच भोजन का निर्माण होना पाया गया। प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार खाद्य कारोबार कर्ता खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 में वर्णित खाद्य पंजीयन की शर्तों का पालन करने में असफल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान पायी गई अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये लोक स्वास्थ्य के हित में प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन कमांक 21420010001203 तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 के अन्तर्गत खाद्य पंजीयन निलंबन अवधि के दौरान प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...