(भोपाल)खाली प्लाट पर डेंगू लार्वा पाये जाने पर निगम ने की अस्पताल संचालकों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही
- 02-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 अगस्त (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाये रखने तथा डेंगू लार्वा की जांच हेतु व्यापक अभियान के रूप में कार्यवाही की जा रही है साथ ही स्वच्छता के मानकों का पालन न करने व डेंगू लार्वा पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने अस्पताल का कचरा खाली प्लाट पर फेंककर कचरे में आग लगाने तथा डेंगू का लार्वा पाये जाने पर 02 अस्पतालों के संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्र. 15 का अमला साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहा था इस दौरान वार्ड क्र. 62 के पटेल नगर स्थित गायत्री अस्पताल के कर्मचारी द्वारा अस्पताल से निकला कचरा खाली प्लाट पर फेंककर कचरे में आग लगाई जाना पाया गया जिस पर निगम अमले ने गायत्री अस्पताल के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मदन नामक कर्मचारी से 01 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की साथ ही वार्ड क्र. 66 के अंतर्गत नवोदय कैंसर अस्पताल में डेंगू लार्वा पाये जाने पर अस्पताल प्रबंधन से भी 01 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की और डेंगू लार्वा का विनष्टिकरण भी किया। निगम अमले ने समझाइश भी दी कि घरों व संस्थानों से निकले कचरे को पृथक-पृथक रखें और कचरा एकत्र करने वाली कचरा वाहन को पृथक-पृथक कचरा ही दें। निगम अमले ने डेंगू लार्वा को पनपने न देने हेतु पानी के बर्तनों, कूलर, गमले आदि का पानी बदलते रहने और साफ-सफाई रखने तथा पुराने टायरों, सकोरों व अन्य पात्रों में पानी एकत्र न रहने देने की समझाइश भी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...