(भोपाल)खिलाड़ी मेहनत से खेले और अपना, अपनी संस्था एवं अपने देश का नाम रोशन करें-किशन सूर्यवंशी
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 20 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि खिलाड़ी खूब मेहनत से खेले और अपना, अपनी संस्था एवं अपने देश का नाम रोशन करें। सूर्यवंशी ने यह विचार अखिल भारतीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम में चन्द्र किशोर श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सेंंगर, दीपक गौर, कल्याण सिंह सहित बड़ी संख्या में देश भर से आए बाक्सर व खेल प्रशंसक मौजूद थे।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने रविवार को कोटरा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया और प्रतिभागी खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी वितरित किए। सूर्यवंशी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर सहयोग किया जा रहा है जिसके कारण खेल क्षेत्र में परिवर्तन आया है और विभिन्न विधाओं में हमारे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है वहीं हमारे मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं खिलाडिय़ों से भेंट कर उनका मनोबल भी बढ़ा रहे है। सूर्यवंशी ने कहा कि मुझे हर्ष है कि इस बाक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने 62 गोल्ड मेडल सहित बड़ी संख्या में अन्य पदक जीते है। निश्चित ही यह खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन करेंगे।सूर्यवंशी ने कहा कि विद्या भारती द्वारा न सिर्फ अपनी संस्थानों में संस्कारित शिक्षा दी जा रही है बल्कि विभिन्न खेलों के अच्छे खिलाड़ी तथा सशक्त नागरिक भी तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। सूर्यवंशी ने इस अवसर पर देश भर से पधारे खिलाडिय़ों का राजधानी भोपाल में नगर निगम अध्यक्ष के नाते स्वागत किया और अपने दायित्वों का लगन और मेहनत से ईमानदारी से निर्वहन करने का आव्हान किया और अपनी खेल विधा के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं भी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...