(भोपाल)खुले में मीट बेचने वालों की सूची तैयार: तीन जनवरी तक चलेगी निगम की कार्रवाई, शर्तों का उल्लंघन करने पर बड़ा एक्शन

  • 07-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 7 दिसंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध या फिर लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन कर संचालित की जाने वाली मीट दुकानों पर जांच अभियान आज से शुरू हुआ है। नगर निगम ने जोन वाइज लिस्ट तैयार की है। आज से शुरू होकर जनवरी तक यह कार्रवाई नगर निगम द्वारा की जाएगी। नगर निगम के अनुसार यह कार्रवाई जोन नंबर 1 से लेकर जोन नंबर 20 में आने वाले कई क्षेत्रों की मीट दुकानों पर जांच के बाद की जाएगी।13 दिसंबर को जोन क्रमांक 12 और 13, 16 दिसंबर को जोन क्रमांक 3 और 4, 20 दिसंबर को जोन क्रमांक 2, 5 और 21, 23 दिसंबर को जून क्रमांक 6 और 8, 27 दिसंबर को जून क्रमांक 7 और 10, 30 दिसंबर को जोन क्रमांक 9 और 11, 3 जनवरी को जून क्रमांक 14 और 15, 6 जनवरी को जोन क्रमांक 16, 17, 18 और 19 के अंतर्गत आने वाली मीट दुकानों पर कार्यवाही होगी। दुकानों में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने और बिना लाइसेंस के मीट बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment