(भोपाल)खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग व महापौर राय ने किया बाउंड्रीवॉल निर्माण हेतु भूमिपूजन

  • 09-Oct-24 12:00 AM

भोपाल। 9 अक्टूबर (आरएनएस)।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर मालती राय ने बाउंड्रीवॉल निर्माण हेतु भूमिपूजन किया तथा पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जोन अध्यक्षद्वय विमलेश ठाकुर व सूर्यकांत गुप्ता, पार्षद अनीता शुक्रवारे व राकेश यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर मालती राय ने बुधवार को वार्ड क्र. 59 के अंतर्गत सेवा भारती विद्यालय की बाउंड्रीवॉल निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। सारंग व राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं उपस्थितजन को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर मंत्री सारंग व महापौर राय सहित अन्य उपस्थितजन ने प्रांगण में पौधरोपण भी किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment