(भोपाल)खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले शूटरों के शस्त्र लाइसेंस और एम्युनेशन की संयुक्त दल द्वारा विस्तृत जाँच

  • 26-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 26 अगस्त (आरएनएस)। जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बडी संख्या मे शुटरों को स्वीकृत शस्त्र लायसेंसियों के दस्तावेजों की सूक्ष्म जॉच के लिए 07 अगस्त 2025 द्वारा गठित संयुक्त जाँच दल द्वारा 25 एवं 26 अगस्त, 28 एवं 29 अगस्त में समस्त शुटरों को अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय संत हिरदाराम नगर बैरागढ में कार्यालयीन दिवसों में मूल शस्त्र लायसेंसों के साथ स्वीकृत शस्त्र लायसेंस पर स्वीकृत एवं दर्ज कुल शस्त्रों की संख्या सहित भौतिक सत्यापन के लिए कारतूस का विवरण प्रस्तुत हेतु एवं शस्त्र लायसेंसी द्वारा पिछले 10 वर्षों अथवा शस्त्र लायसेंस स्वीकृति वर्ष से किन-2 शूटिंग रेंज में किन-2 दिनांकों मे शूटिंग का अभ्यास किया एवं उन शूटिंग रेंज में शूटिंग प्रेक्टिस के दौरान अभी तक कुल कितने कारतूस का उपयोग किया गया। पिछले 10 वर्षों में अथवा शस्त्र लायसेंस स्वीकृति वर्ष से कुल कितने कारतूस, किन-2 माध्यमों से आयात कर,नेशनल रायफल एसोसिएशन आफ इंडिया से तथा वैध शस्त्र डीलर से किन 2 दिनांकों में क्रय किये गये तथा कुल कितने कारतूसों का उपभोग किया गया।नेशनल रायफल एसोसिएशन आफ इंडिया में एंव वैध शस्त्र डीलर से कब-2 कारतूस उपभोग उपरान्त खाली खोके जमा करने के विवरण हेतु शस्त्र लायसेंसी को आहूत किया गया था। शस्त्र लायसेंसियों द्वारा पिछले 10 वर्षो अथवा शस्त्र लायसेंस स्वीकृति वर्ष से नेशनल रायफल एसोसिएशन आफ इंडिया नई दिल्ली एवं म0प्र0 स्टेट रायफल एसोसिएशन मप्र द्वारा किन-2 दिनांको आयोजित कुल कितनी शूटिंग प्रतियोगताओं कब-कब किन-2 स्थानो पर भाग लिया के संपूर्ण विवरण के दस्तावेजो के साथ शस्त्र लायसेंसी को आहूत किया गया था।गठित संयुक्त जाँच दल द्वारा 25 अगस्त 2025 में 14 शूर्टस का एवं 26 अगस्त 2025 को कुल 18 शूर्टस को प्रत्यक्ष में अपने आम्र्स के साथ बुलाया गया जो कि मय आम्र्स के और अपने एम्यूनेशन के दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए।शेष सभी शूर्टस को आगामी कार्य दिवसों में बुलाया जाएगा एवं उनके आम्र्स एवं एम्युनेशन का भैतिक सत्यापन किया जाएगा। कुल 02 दिवसों में शूटर्स द्वारा प्रस्तुत किए दस्तावेजों में ध्यान देने योग्य तथ्य पाऐ गये है जैसे कई शूटर्स का मूल लायसेंस आत्मरक्षार्थ है और आत्मरक्षार्थ होकर उनके पास एक या फिर दो शस्त्र है और बाद में उनके द्वारा स्पोटर्स कैटेगिरी में भी उसी लायसेंस में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 04 शस्त्र ले लिए गये है इसके साथ साथ जो एम्युनेशन का कोटा स्पोर्टस कैटेगिरी में है उसका प्रयोग आत्मरक्षार्थ हेतु किया जा रहा है।इसके साथ- साथ कई ऐसे शूटर्स है जिन्होने लम्बे समय से खेल प्रतियोगिता में हिस्सा नही लिया है फिर भी स्पोटर्स कैटेगिरी के अन्दर शस्त्र एवं एम्युनेशन को अपने पास रखे हुए है।कई ऐसे शूटर्स भी है जिन्होने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और आज दिनांक तक अपने लायसेंस पर किसी प्रकार के कारतूस को खरीदना नही दर्शाया है जबकि जब प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया होगा तो एम्युनेशन का प्रयोग भी किया गया होगा जिसका उल्लेख नही किया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व में 19 अगस्त 2025 को भोपाल में थाना परवलिया अन्तर्गत रसूलिया पठार में एक अवैध शूटिंग रेंज में फायरिंग कराये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात को प्रकरण कायम हेतु लिखा गया था जिस पर से थाना परवलिया अन्तर्गत वैद्यानिक कार्यवाही शारीक बुखारी के विरुद्व की गई है। इसके साथ - साथ शस्त्र डीलरर्स में शाह आर्मरी की शस्त्र दुकान पर पाई गई अनिमितताओं को लेकर के आंम्र्स डीलर लायसेंस निरस्त करने हेतु शासन को लिखा गया है। आगामी कार्य दिवस में संयुक्त जांच दल द्वारा शेष शूटर्स को बुलाऐ जाने सम्पूर्ण निष्कर्ष से अवगत कराया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment