(भोपाल)गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध 3900 रुपये की राशि स्पॉट फाईन वसूली

  • 26-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम, भोपाल द्वारा बिना लायसेंस, अवैध रूप से तथा लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने वाले चिकन-मटन, मछली के व्यवसायियों तथा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में मंगलवार को निगम के अमले ने जोन क्र. 14 के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में बिना लायसेंस के चिकन/मीट का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों तथा गंदगी फैलाकर साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 14 प्रकरणों में 03 हजार 900 रुपये की राशि वसूल की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के जोन क्र. 14 के अमले ने वार्ड क्र. 56, 57, 60 एवं 61 के चिकन/मटन विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और लायसेंस आदि की जांच की। निरीक्षण के दौरान निगम अमले ने बिना लायसेंस प्राप्त किए चिकन/मटन का व्यवसाय करने वालों व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए वार्ड क्र. 61 के बालाजी नगर में ख्वाजा गरीब नवाज चिकिन एवं मटन शॉप, फेमस चिकन एवं मटन शॉप तथा नदीम कुरैशी द्वारा संचालित दुकानों का औचक निरीक्षण किया और बिना लायसेंस के व्यवसाय करने तथा गंदगी फैलाने पर उक्त तीनों दुकानों पर कार्यवाही करते हुए 500-500 रूपये का स्पॉट फाईन वसूला और 02 किलो मांस का विनष्टिकरण भी कराया। निगम अमले ने जोन क्र. 14 के वार्ड क्र. 56, 57, 60 एवं 61 में कार्यवाही करते हुए कुल 14 प्रकरणों में 03 हजार 900 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment