(भोपाल)गडकरी जी जनता को राहत देना है तो पंजाब सरकार से सीखो - इंजी नवीन कुमार अग्रवाल

  • 19-Jun-25 12:00 AM

नीमच/भोपाल 19 जून (आरएनएस)।15 अगस्त से एक और नया नियम परिवहन मंत्रालय जारी करने जा रहा है जिसके अंतर्गत 3000 रूपये में एक साल या 200 टोल क्रॉस कर सकते है जिसको माननीय नितिन गडकरी जी प्रेस नोट जारी कर एक ऐतिहासिक कदम निरूपित कर रहे है जबकि भारत में ही पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 20 टोल प्लाजा टोल फ्री कर दिये है जिसे एक ऐतिहासिक कदम निरूपित कर सकते है लेकिन मात्र झूठी वाहवाही लेने के लिए पहले जीपीएस सिस्टम की बात करने वाले नितिन गडकरी जी के ही विभाग में खुलेआम राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हुए हजारो विडिओ वायरल हो रहे है उन पर तो गडकरी जी रोक नहीं लगा पा रहे है तो जनता को भ्रमित करने वाली योजना लाकर अपनी स्वयं की पीठ थपथपा रहे है जबकि उन्हें पंजाब सरकार से सीखना चाहिए की किस प्रकार से एक ईमानदार सरकार जनता के लिए टोल फ्री कर सकती है और जब पंजाब की आप सरकार टोल फ्री कर सकती है तो केंद्र की भाजपा सरकार क्योँ नहीं कर सकती है यह समझ से परे है?आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की जब एक आदमी गाड़ी खरीदता है तो वाहन की कीमत का 28 प्रतिशत टैक्स देता है उस पर अलग से 1 से 17 प्रतिशत सेस भरता है और रोड टैक्स के रूप में 10 प्रतिशत का टैक्स अलग से भरता है जो की सभी टैक्स मिलाकर 10 लाख की गाड़ी परलगभग 4लाख रूपये टैक्स गाड़ी लेते ही सरकारी खजाने में भर देता है। और उसके बाद जब वो गाड़ी शौरूम से घर लेकर आता है तो 45 रूपये प्रति लीटर का पेट्रोल 65 रूपये टैक्स देकर 110 रूपये में खरीदता है। फिर जब उसकी गाड़ी सड़क पर चलती है तो गाड़ी को सर्विस करवाने पर पाट्र्स एवं लेबर पर 18 से 28 प्रतिशत टैक्स फिर भरता है। और जब वो सड़क का ु उपयोग करता है तो प्रत्येक 50 किलोमीटर पर उसे लगभग 70 रूपये का टोल भरना पड़ता है। जबकि 50 किलोमीटर पर जब वो पेट्रोल भरवाकर गाड़ी चलाता है तो 20 किलोमीटर प्रति लीटर के मान से उसे ढाई लीटर पेट्रोल खर्च करने पर 150 रूपये का टैक्स पेट्रोल में लगता है। साथ ही प्रत्येक वर्ष बिमा बनाने पर 18 प्रतिशत टैक्स बीमे पर भी लगता है और साथ ही 15 साल में गाड़ी स्क्रैप में चली जाती है तो मात्र पहले चरण में जब गाड़ी खरीदी तब उस टैक्स को 15 साल से डिवाइड करने पर 26667 रूपये एक साल में टैक्स एक वाहन मालिक सरकार को देता है तो फिर यह टोल के रूप में जजिया कर क्यो ?अग्रवाल ने नितिन गडकरी से सवाल किया है की जब एक वाहन मालिक वाहन खरीदने से लेकर वाहन के स्क्रैप होने तक टैक्स भरता है तो यह सारा टैक्स जाता कहा है? क्या वाहन मालिक टैक्स गाड़ी को गैराज में खड़ी करने के लिए देता है? क्या सरकार की जवाबदारी नहीं है की वो टैक्स के बदले वाहन मालिक को उच्च क्वालिटी की सड़को का निर्माण कर सुगम मार्ग उपलब्ध करवाए? मात्र पूंजीपतियों के लिए जनता से इस प्रकार से टोल के रूप में जजिया कर वसूलना कहा तक उचित है? गडकरीजी यह बताये की टैक्स का पैसा सड़क मार्ग पर नहीं लगाकर कहा खर्च किया जा रहा है। सिर्फ झूंठी वाहवाही लूटने के लिए इस प्रकार की योजना लाकर जनता को भ्रमित करना बंद करे और अगर वास्तव में आप जनता का साथ देना चाहते है तो पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर देश के सभी टोल प्लाजा निशुल्क कर जनता को राहत देने का काम करे अथवा जनता को वाहन खरीदने पर किसी प्रकार से भी टैक्स लेना बंद करे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment