(भोपाल)गांधीनगर में प्रशासन ने आसाराम आश्रम की बाउंड्रीवॉल तोड़ी, विरोध के बाद लौटना पड़ा
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)। गांधीनगर स्थित संत आसाराम आश्रम में जमीन के एक मामले को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। जिला प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर बाउंड्रीवॉल तोडऩे पहुंची, जो कुछ फीट तोड़ी ही थी कि आश्रम के बच्चे सामने खड़े हो गए। विरोध के बाद प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा।इधर, संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का विरोध जताया। उनका कहना था कि यह जमीन संत आसाराम बापू को दिलीप कुकरेजा के पिता ने दान की थी। कीमती जगह होने की वजह से कोर्ट में केस लगाया गया, जो विचाराधीन है।इसी बीच गुरुवार दोपहर में बैरागढ़ तहसीलदार समेत टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर दी। करीब 10 फीट ऊंची दीवार को 20 से 25 फीट तक तोड़ दिया। इससे कुछ बच्चों को भी चोंट आई है।इस कार्रवाई का विरोध आश्रम में पढऩे वाले बच्चों ने भी जताया। उनका कहना था कि दीवार को नहीं तोड़ा जाए। इस मांग के चलते उन्होंने जेसीबी को ही घेर लिया। ताकि, आगे की कार्रवाई न हो। बच्चों और संस्कृति बचाओ मंच के विरोध के बाद टीम वापस लौट गई। करीब 3 घंटे तक हंगामा चलता रहा। आश्रम सेवक राहुल सिंह समेत स्टाफ भी आगे आया। उनका कहना था कि बाउंड्रीवॉल तोड़े जाने से बच्चों को असुरक्षा के माहौल में डाल दिया गया है।बैरागढ़ तहसीलदार हर्षविक्रम सिंह ने बताया कि यह मामला कोर्ट में भी पहुंचा था। जिस पर संबंधित पक्षकार को जमीन का कब्जा दिलवाना था। इसलिए गुरुवार को चार मजिस्ट्रेट, राजस्व निरीक्षक और पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आश्रम प्रबंधन ने बच्चों को ही आगे कर दिया। इससे शासकीय कार्य में बाधा हुई। इस मामले में आश्रम प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...