(भोपाल)गांधी जयंती:रन फार वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन मैराथन और चरखा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। गांधी जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा रन फार वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन मैराथन और चरखा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वन मंडल, भोपाल के सहयोग से अहिंसा, वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति आम नागरिकों के मध्य जागरूकता फैलाने के लिए यह मैराथन वन विहार के भदभदा रोड स्थित द्वार से शुरू होकर भदभदा चौराहा,डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी तिराहा, जनजातीय संग्रहालय तिराहा से आगे मानव संग्रहालय पहुंची। प्रतिभागी यहां के सुरम्य वादियों में भारत के विभिन्न प्रांतों एवं समुदायों से संकलित भौतिक संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय कर बोट क्लब पहुंचे, जहां वन विहार के प्रवेश द्वार क्रमांक एक पर दौड़ का समापन हुआ। इस मैराथन की दूरी 6.5 किलोमीटर थी, जिसमें करीब दो सौ प्रतिभागी शामिल हुए।इसी प्रकार देश के विभिन्न हिस्सों से संकलित पारम्परिक चरखों पर सोमवार को शैलकला प्रदर्शनी भवन में एक विशेष प्रदर्शनी चरखा भारत की सांस्कृतिक एकता और उद्यमिता का प्रतीक का उद्घाटन पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी आजादी का प्रतीक होने के साथ ही साथ आत्मनिर्भरता और शारीरिक मेहनत के माध्यम से स्वतंत्रता की भावना को प्रत्येक परिवार में रोजगार और उचित आय अर्जित कर स्वाधीनता का संदेश देती है। इससे पूर्व गांधीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके उनके देश के प्रति समर्पण से संबंधित संस्मरण को याद किया किया गया।तत्पश्चात संग्रहालय कर्मियों,एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा वीथी संकुल परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment