(भोपाल)गांधी जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं को बताए जा रहे स्मार्ट मीटर के फायदे

  • 26-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 26 सितंबर (आरएनएस)।मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 02 अक्टू्बर 2025 तक Óगांधी जयंती पखवाड़ाÓÓ के तहत Óस्मार्ट मीटरÓÓ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने से हो रहे लाभ से भी अवगत कराया जा रहा है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि गांधी जयंती पखवाड़े के दौरान कंपनी द्वारा वृत्त/संभाग/जोन एवं वितरण केंद्र कार्यालय केमाध्यम से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया माध्यमों जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि से आमजन तक जानकारी पहुंचाई जा रही है और उपभोक्ताओं के अनुभव एवं सफलता की कहानियॉं भी साझा की जा रही है।उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। कंपनी द्वारा संभागीय कार्यालयों में स्थापित स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर लगाकर स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता बताई जा रही है। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के फायदे से आमजन को अवगत कराने के लिए गांव, वार्ड, मोहल्ले में घर-घर संपर्क, सामुदायिक स्थानों जैसे स्कूल, पंचायत भवन में जागरूकता शिविर, छोटे समूह जैसे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, स्वच्छता समूह, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बैठकें, सभी जोन/वितरण केंद्र कार्यालयों में प्रदर्शनी जैसे विभिन्नआ जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे एक ओर जहॉं उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर को लेकर जो भ्रम की स्थिति है उसे दूर किया जा रहा है साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि आमजन और उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।स्मार्ट मीटर के लाभ एवं उपाय एप पर मिलने वाली सुविधाएं1.बिजली खपत की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध।2.सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की खपत पर 20त्न की छूट। 3. ऑनलाइन भुगतान व रिचार्ज सुविधा। 4. पारदर्शिता एवं भरोसा- मीटर रीडिंग, बिलिंग और ट्रांजैक्शन की स्पष्ट जानकारी। 5. 24ङ्ग7 सुविधा एवं शिकायत दर्ज करने की ऑनलाइन व्यवस्था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment