(भोपाल)गैस रिफिलिंग सेंटर पर दबिश,38 सिलेंडर-मशीन जब्त

  • 17-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 17 जून (आरएनएस)। पुष्पा नगर में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर खाद्य विभाग ने दबिश दी। यहां से कुल 38 सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जिनकी कीमत करीब सवा लाख रुपए है।पुष्पा नगर में रमेश शर्मा के मकान में घरेलू से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस रिफिलिंग की जा रही थी। आम तौर पर गाडिय़ों में ही रिफिलिंग होती है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग का यह नया मामला है। खाद्य विभाग की टीम जब घर के अंदर पहुंची तो सिलेंडरों का जखीरा देखकर चौंक उठी।यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रही। टीम काफी समय से रिफिलिंग सेंटर पर नजर रख रही थी। मंगलवार को जैसे ही मौका मिला, घर के अंदर दबिश दे दी गई। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन और टीम ने यह कार्रवाई की। सहायक आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटील, सफदर खान, मयंक द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी भी कार्रवाई में शामिल रहे।यह सामग्री जब्त-16 कमर्शियल सिलेंडर, 22 घरेलू सिलेंडर, 2 वेट मशीन, 1 डेढ़ हॉर्स पावर की गैस अंतरण की मशीन मय, पाइप एवं सिलेंडर के 100 नग कैप जब्त किए गए। यहां पर घरेलू सिलेंडर से व्यवसायिक गैस सिलेंडर में गैस अंतरण करने का कार्य किया जा रहा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment