(भोपाल)गोविंदपुरा: कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 29 अक्टूबर (आरएनएस)।गोविंदपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला ने 20 किलोमीटर पैदल- पैदल का घर-घर जा कर जनसंपर्क किया। रविवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 61 में जनसंपर्क किया। रोज की तरह ही झूमरवाला ने सबसे पहले गोविंदपुरा स्थित शिव मंदिर भगवान शिव जी के दर्शन किए और वार्ड क्रमांक 61 से जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें पूरे वार्ड में भारी जनसमर्थन मिला।रविंद्र साहू ने कहा कि हमने पिछले कई सालों से जनता के मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है चाहे कोरोना काल हो या भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करना हो ऐसे बहुत सारे समय रहे हैं कोरोना काल समय जब मौजूदा विधायक अपने घरों में सो रहे थे तब हम अपनी हिम्मेदारी मानकर लोगों की मदद कर रहे थे, जान पर खेल कर जनता बीच रहकर हमने महीनों जानता सेवा की है, लाखों खाने के पैकेट, राशन के पैकेट जनता की सेवा करके उपलब्ध कराए जबकि जनप्रतिनिधि के 43 साल से आपका वोट ले रहे हैं वो गायब रहे जब जानता को सबसे अधिक जरुरत थी, जानता परिवर्तन चाहती है और मुझे विश्वास के साथ इस बार गोविंदपुर में जानता के आशीर्वाद से कांग्रेस जीतेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।रविंद्र साहू झूमरवाला के घर-घर जनसंपर्क की शुरूत वार्ड क्रमांक 61 के अवधपुरी ए सेक्टर से हुई, यहां से पियूष नगर,क्रिस्टल आइडल सिटी,अवंतिका एवेन्यू, श्री राम परिसर फेस 1/2, अभिनव रीगल होम्स, रेगल होम्स, राजोरा फार्म हाउस, सताक्षी गार्डन, शिव पैलेस, रीगल कलश, श्रावणकांता समाप्त हुई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment