(भोपाल)गौ-रक्षकों की हिंसा में घायल जुनैद की मौत

  • 17-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 17 जून (आरएनएस)। रायसेन में गौ-परिवहन के शक में दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 20 से 25 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गायों से भरी गाड़ी को मेगांव के पास रोका। इसके बाद दोनों युवकों की रातभर पिटाई की।घटना 5 जून की देर रात की है। सोमवार देर रात पिटाई में घायल भोपाल के जिंसी में रहने वाले डेयरी संचालक जुनैद कुरैशी की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक अरमान गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।परिजन ने हमले के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने इस मामले में 10 से 15 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।परिजनों ने बताया कि जुनैद भोपाल के जिंसी इलाके में डेरी का संचालन करता था। विदिशा में दूध के व्यवसाय से जुड़ा था। जुनैद और अरमान धनोरा से सिरोंज के लिए 6 गाय खरीदकर ला रहे थे। परिजन मोहम्मद माज कुरैशी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मेगांव में रोका, फिर सांची और रायसेन के बीच रातभर पीटा।अरमान के पिता जफर उद्दीन और जुनैद के भाई जैद कुरैशी ने बताया कि हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि करीब दो लाख रुपए भी लूट लिए। परिजन को दोनों युवक 24 घंटे बाद विदिशा अस्पताल में मिले। इसके बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जुनैद की मौत हो गई। अरमान अभी वेंटिलेटर पर है।परिजन मोहम्मद अशरफ ने बताया कि जुनैद पिछले दो साल से भोपाल में रह रहा था। वह डेयरी के लिए गाय खरीदता था। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता चंदन यादव और चंदन कुशवाह इन युवकों को विदिशा थाने ले गए और वहां से सांची थाना क्षेत्र के मेगांव के पास ले जाकर पिटाई की। जुनैद मूलत: सिरोंज का रहने वाला था, वहीं अरमान श्यामपुर का निवासी है।रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें ध्रुव चतुर्वेदी और गगन दुबे (दोनों विदिशा निवासी) और रामपाल राजपूत (करारिया) शामिल हैं। इनके किसी संगठन से जुड़े होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी पशु क्रूरता, अवैध परिवहन और मारपीट जैसे अपराध दर्ज हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment