(भोपाल)ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा की सातवीं मंजिल से गिरी, मौत
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 अक्टूबर (आरएनएस)।मिसरोद स्थित जाटखेड़ी में रहने वाले चाचा के घर रह रही ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा सातवीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गई। इससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार की रात 11 बजे हुआ। खाना खाने के बाद किशोरी टहलने का बोलकर छत पर गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक जाटखेड़ी में रहने वाली 15 वर्षीय आराध्या सक्सेना निजी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। वह भोपाल में अपने चाचा के साथ रहती थी। रविवार की रात करीब आठ बजे वह घर की सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई थी।जब परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने चेक करने के बााद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। सोमवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।वह छत से कैसे गिरी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा। पुलिस बिल्डिंग में लगे फुटेज चेक कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...