(भोपाल)ग्राम पंचायत रूनाहा के पंचों ने सरपंच की एसडीएम से शिकायत
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 जून (आरएनएस)। ग्राम पंचायत रूनाहा सरपंच द्रोपती लोधी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और जिपं सीईओ इला तिवारी से शिकायत की गई है। इसमें आरोप लगाया कि सरपंच ओबीसी वर्ग से है, जबकि उन्होंने एससी सीट पर चुनाव लड़ा। इसे लेकर ग्राम पंचायत के 18 पंच अविश्वास प्रस्ताव भी ले आए।इस मामले में सीईओ तिवारी ने जांच के आदेश भी दिए हैं। कलेक्टर-सीईओ से की गई शिकायत में बताया कि सरपंच ओबीसी वर्ग की है, जिन्होंने एससी वर्ग के व्यक्ति से विवाह किया। पति के सरनेम का सहारा लेकर एससी वर्ग के लिए आरक्षित पंचायत से चुनाव जीतकर सरपंच बन गई।जबकि उसके पिता ओबीसी वर्ग से हैं और उनके पास इसी वर्ग का जाति प्रमाण पत्र है। इसी बीच मंगलवार को रूनाहा के 18 पंचों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा को आवेदन भी सौंपा।बैरसिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रूनाहा एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित थी। इस पर द्रौपती पति कमल सिलावट ने चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गई। वह ओबीसी वर्ग से है।0-पंचों की यह शिकायत:सरपंच के पति ही ग्राम पंचायत के काम संपादित करते हैं। सरपंच उपस्थित नहीं रहती।सरपंच ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा की बैठकों में उपस्थित नहीं होती। उनके स्थान पर पति ही मौजूद रहते हैं।ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार भी हो रहा। पंचायत सचिव से भी अभद्रता की जाती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...