(भोपाल)ग्राम पडारिया काछी भोपाल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
- 18-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 18 जून (आरएनएस)। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला भोपाल स्थित आदमपुर खंती में लगी आग के धुंए से होने वाले वायु एवं जल प्रदूषण से प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भोपाल एवं जिला जयप्रकाश चिकित्सालय के समन्वय से बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनीत अग्रवाल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी बी.एम. सिंह की उपस्थिति में किया गया। परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स, सर्जन, पैरामेडीकल एवं नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित थे।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। यह शिविर आस-पास के समस्त प्रदूषण से प्रभावित व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच हेतु 18 जून से 24 जून 2025 तक निरंतर आयोजित किया जाएगा। सुनीत अग्रवाल द्वारा अपील की गई कि अधिक से अधिक ग्रामीणजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लें।
Related Articles
Comments
- No Comments...