(भोपाल)ग्रीन वेस्ट जलाने वाले रेलवे ठेकेदार से भी वसूल किया स्पॉट फाईन
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 20 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है साथ ही स्वच्छता बनाये रखने के दृष्टिगत नियमित रूप से मॉनीटरिंग भी की जा रही है और साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चूना भट्टी सिक्स लेन रोड पर थर्माकोल व अन्य प्रकार का कचरा फेंकने वाले ज्वेलर्स का पता लगाकर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाईन वसूला। निगम के अमले ने हरित कचरा एकत्र कर जलाने वाले रेलवे ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 500 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के जोन क्रमांक 08 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने निरीक्षण के दौरान गत रात्रि चूना भट्टी सिक्स लेन रोड पर एक डम्पर थर्माकोल एवं अन्य प्रकार का कचरा पड़ा पाया जिस पर खोजबीन करने पर पता चला कि उक्त कचरा ई-5-14 अनमोल टॉवर स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स के कर्मचारियों द्वारा फेंका गया है जिस पर निगम ने संबंधित ज्वेलर संचालक से 10 हजार रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।इसके अतिरिक्त जोन क्र. 09 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत प्राप्त हुई कि रेलवे ठेकेदार द्वारा ग्रीन वेस्ट एकत्र कर जलाया जा रहा है जिस पर उक्त ठेकेदार से 500 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। निगम अमले ने उक्त दोनों प्रकरणों से संबंधितों व्यक्तियों को कचरा सदैव कचरा वाहनों को ही देने तथा बल्क में निकलने वाले कचरे को नियमानुसार शुल्क जमा कर कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचाने की समझाइश दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...