(भोपाल)घर से नाराज होकर भागा नाबालिग,आरपीएफ ने कोलार पुलिस को सौंपा
- 17-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 अगस्त (आरएनएस)। भोपाल रेलवे स्टेशन पर 15 अगस्त को यात्रियों की भीड़ के बीच रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को एक नाबालिग बालक संदिग्ध हालत में घूमता हुआ नजर आया। जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे अपने संरक्षण में लिया और पूछताछ शुरू की।बालक ने अपना नाम करण बैरवा (14), निवासी कुरावर सामपुर, भोपाल बताया। उसने कहा कि वह घर से नाराज होकर भाग आया था।आरपीएफ पोस्ट पर सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार जनोरिया ने विस्तार से पूछताछ की, इस दौरान बालक ने अपने परिजनों का मोबाइल नंबर भी बताया। नंबर पर संपर्क साधकर आरपीएफ ने उसके पिता भूरेलाल को सूचना दी। पिता ने बताया कि उनका बेटा 14 अगस्त की शाम करीब 4 बजे से लापता था और इस संबंध में थाना कोलार, भोपाल में अपहरण का मामला धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज कराया गया था।परिवार को बेटे के मिलने की जानकारी मिलते ही पिता भूरेलाल थाना कोलार पुलिस के उपनिरीक्षक के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। इसके बाद बालक को परिजनों को सौंप दिया गया।रेलवे ने नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन या ट्रेनों में किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखें तो तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ या रेलवे अधिकारियों को दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...