(भोपाल)चक्कर खाकर बेहोश हुई एएनएम नर्स, मौत

  • 17-Oct-24 12:00 AM

भोपाल। 17 अक्टूबर (आरएनएस)। अयोध्या नगर इलाके में एक एएनएम नर्स की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है। बताया जा रहा है कि बाथरुम से नहा कर निकली मृतका अचानक चक्कर खाकर गिरी औश्र बेहोश हो गई। परिजन उसे तत्काल जिंदल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत होने का अंदेशा जताया है।जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर में जिंदल अस्पताल के पास रहने वाली शीतल बैरागी (32) की मौत हुई है। शीतल वार्ड 68 स्थित आईटीआई डिस्पेंसरी में 2021 से एएनएम नर्स के रूप में काम कर रहीं थीं। मूलत: बैतूल की रहने वाली शीतल की 7 महीने पहले ही शादी हुई थी।अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया था। यहां पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। शीतल के भाई दीपक ने बताया कि अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसे शायद हार्ट अटैक आया था। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment