(भोपाल)चलती ट्रेन से उतरा युवक पुलिस ने शक में पकड़ा,4 मोबाइल, एक पर्स जब्त

  • 26-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 26 जून (आरएनएस)। भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरे एक युवक को पुलिस ने शक में पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो वह चोर निकला। उसके कब्जे से 4 मोबाइल और एक पर्स जब्त किया गया है। पर्स उसी ट्रेन की एक महिला यात्री का था।रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया, रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षक अमित कुंडू एवं आरक्षक धर्मेंद्र कुमार शिफ्ट के दौरान मोटर साइकिल से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वे तड़के 4 बजे भारत टॉकीज ब्रिज के पास पहुंचे। वहां गाड़ी संख्या 18234 (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस) के गुजरते समय एक युवक को चलती ट्रेन से उतरकर संदिग्ध स्थिति में भागते हुए देखा।संदेह के आधार पर उक्त युवक को रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम नावेद उम्र 32 वर्ष निवासी भोपाल बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार मोबाइल फोन एवं एक लेडिस पर्स बरामद हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि लेडिस पर्स उक्त गाड़ी संख्या 18234 और मोबाइल फोन अन्य ट्रेनों से चोरी किए हैं।इसके बाद दोनों आरक्षक आरोपी को जीआरपी भोपाल लेकर पहुंचे। जहां से आगे की कार्रवाई के लिए उसे जीआरपी थाना रानी कमलापति को सौंप दिया। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 305(ष्ट) के तहत केस दर्ज किया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कटारिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, लेकिन यात्री भी अपने सामान का ध्यान रखें। ताकि, इस प्रकार की वारदात न हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment